बुधवार, 22 नवंबर 2023

यह शरीर बार-बार नहीं मिलता

 धन भी पुन: प्राप्त हो सकता है, मित्र भी मिल सकते है, पत्नी भी फिर से मिल सकती है | ये सब वस्तुएं मनुष्य को बार-बार प्राप्त हो सकती है, परंतू यह शरीर बार-बार प्राप्त नही हो सकता|

इसलिए मनुष्यों को यह आवश्यक है की, सदैव शरीर से अच्छे कर्म हि करे क्योकी मनुष्य का शरीर प्राप्त होना बहुत दुर्लभ है और इसे अच्छा बनाए रखने के लिये हर दिन व्यायाम, प्राणायाम और शुद्ध शाकाहारी भोजन अवश्य करे|

🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किस पर विश्वास नहीं करना चाहिए

  मर्यादातीतं न कदाचिदपि विश्वसेत् जो व्यक्ती सामाजिक नियमो अर्थात मर्यादाओ का उल्लंघन करते है उनका कभी भी विश्वास नही करना चाहिये।  प्रत्ये...