रविवार, 19 नवंबर 2023

थोडा तेढा भी होना चाहिये

मनुष्यो को अत्यंत सरल और सीधा भी नही होना चाहिए|वन मे जाकर देखों,सीधे वृक्ष काट दिये जाते है और टेढे-मेढे गांठो वाले वृक्ष खडे रहते है|

मनुष्यो को अत्यंत सरल और सीधे स्वभाव का भी नही होना चाहिये इससे उसे सब लोग दुर्बल और मूर्ख मानने लगते है तथा हर समय कष्ट देने का प्रयत्न करते है|सीधा-सादा व्यक्ती प्रत्येक व्यक्ती के लिये सुगम होता है तथा टे़ढे व्यक्ती से सब बचने कि कोशिश करते है|ऐसे मे दुरुपयोग तो होगा ही|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किस पर विश्वास नहीं करना चाहिए

  मर्यादातीतं न कदाचिदपि विश्वसेत् जो व्यक्ती सामाजिक नियमो अर्थात मर्यादाओ का उल्लंघन करते है उनका कभी भी विश्वास नही करना चाहिये।  प्रत्ये...