शनिवार, 18 नवंबर 2023

अपने लक्ष को केन्द्रित करे

 बुद्धिमान व्यक्ती को अपनी इन्द्रियों को वश मे करके समय के अनुरूप अपनी क्षमता तो तौलकर बगुले के समान अपने कार्यो को सिद्ध करना चाहिये|

बगुला जब मछली को पकडने के लिये एक टांग पर खडा होता है तो उसे शिकार के अतिरिक्त अन्य किसी बात का ध्यान नही होता| इसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ती जब किसी कार्य कि सिद्धी के लिये प्रयत्न करे तो उसे अपनी इन्द्रियां वश मे रखनी चाहिये| मन को चंचल नही होने देना चाहिये तथा चित्त एक हि दिशा मे,एक हि कार्य कि पूर्ती मे लगा रहे,ऐसा प्रयत्न करना चाहिये|शिकार करते समय बगुला इस बात का पुरा अंदाजा लगा लेता है कि किया गया प्रयास निष्फल तो नही जायेगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किस पर विश्वास नहीं करना चाहिए

  मर्यादातीतं न कदाचिदपि विश्वसेत् जो व्यक्ती सामाजिक नियमो अर्थात मर्यादाओ का उल्लंघन करते है उनका कभी भी विश्वास नही करना चाहिये।  प्रत्ये...